नमस्कार दोस्तों
आज हम आप को बताने जा रहे है की आप जब भी अपनी पहली नई कार ख़रीदे तो किन बातो का ध्यान रखे ।
अपनी पहली कार का सपना हर किसी का होता है फिर चाहे कार छोटी हो या बड़ी अक्सर देखने में आता है लोग अपनी पहली कार खरीदने में बहुत कंफ्यूजन होता है जैसे कौनसी कार लेने चाहिए किस कंपनी की लेनी चाहिए । किस कंपनी की कार अच्छी है । इसकी वजह यह भी है की आज बाज़ारो में एक ही सेगमेंट में कई ऑप्शन है इतना ही नहीं EMI कितनी होनी चाहिए । यहाँ तक की लोगो को सही जानकारी नहीं होती है । एक्सपर्ट ARD के अनुसार पहली बार कार खरीदते वक्त किन प्रश्नों का ध्यान रखना चाहिए ।
आईये हम आप को बताते है –
नई कार ख़रीदते समय कौनसे प्रश्न ध्यान रखें-
1. हमारा बजट कितना है-
ये प्रश्र आप को सबसे पहले ध्यान रखना होगा क्योकि बजट शब्द आपके हर चीज़ खरीदने में पहला पॉइंट होता है और होना भी चाहिए तो सबसे पहले आप यह कंफर्म करे की आप का बजट कितना है उसके हिसाब से कार का चयन करे कार वही ख़रीदे जो आप के बजट में आ रही हो । क्यों की कार की वैल्यू साल दर साल गिरती रहती है इसलिए अगर आप कार की कास्ट प्राइज मैनेज कर पा रहे हो तो ही कार खरीदे वरना नहीं ।
2. कार कौनसी ख़रीदे-
जो कार आप कम्फ़र्टेबल लगे आप वही ख़रीदे । मार्केट में बहुत तरह के कार की वैरायटी है जैसे हैचबैक, सिडान, एसयूवी ।
हैचबैक वाली कार को भीड़ भाड वाले एरिया में मैनेज करना बहुत आसान होता है ये अपनी कम लेंथ के कारन मोड़ने में व चलाने में कम दिक्कत देती है।
तो वही सिडान में ग्राउंड लेवल कम होता है और बूट स्पेस व इंटीरियर ज्यादा अच्छा होता है जिस कारण ये ड्राइव करने में एक सुखद आनंद देती है ।
बात करे एसयूवी की तो ये सेगमेंट मार्केट में अपना एरिया लगतार बढ़ाता जा रहा है ! इस सेगमेंट की कारे हर कंपनी के द्वारा तैयार की जा रही है ये सेगमेंट आजकल अपनी बेहद अच्छे इंटीरियर, सेफ्टी, व इजी टू ड्राइव , पेट्रोल वेरिएंट के कारण मार्किट में अपना एक स्थान ले लिया है ।
कार खरीदते समय आप कई चीजो का ध्यान रखते हो पर सबसे महत्वपूर्ण फीचर जो आप को ध्यान में रखना है वो है सेफ्टी (सुरक्षा) जी हाँ इस फैक्टर के बिना सारे डिस्कशन बेकार है क्योकि आप जो कार लेने जा रहे है माना आप के बजट में है अच्छा माइलेज देती है कम सर्विस कास्ट है सर्विस सेंटर भी ज्यादा है पर इन सब का कोई फायदा नहीं जब तक की आप की कार की बिल्ड इन क्वालिटी अच्छी ना हो क्योंकि कार की क्वालिटी टेस्ट से पता लग जाता है की कार की दुर्घटना होने पर कितना क्रेश हो सकता है तो सबसे पहले देखे की आप जो कार लेने जा रहे है उसकी सेफ्टी रेटिंग कितनी है उस में एयर बैग कितने है तो सब चीजे परखने के बाद ही कार खरीदे ।
जब भी कार लेने जा रहे हो तो उस कार के बारे में
GOOGLE या YOUTUBE पर उस कार की रेटिंग जरुर देखे की यह भी देखे की कार पिछले कुछ समय से केसा परफॉर्म कर रही है ये आप के कम्फर्ट जॉन में है या नहीं |
GOOGLE या YOUTUBE पर उस कार की रेटिंग जरुर देखे की यह भी देखे की कार पिछले कुछ समय से केसा परफॉर्म कर रही है ये आप के कम्फर्ट जॉन में है या नहीं |
तो सब कुछ देखने के बाद ही इसकी बुकिंग करवाए जल्द बाजी न करे |
आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।


0 Comments